Saturday, July 25, 2009

मन

आदमी की शक्सियत से है, ये बंदगी,
सादे लिबास में बस लिपटी, ये ज़िन्दगी,
अनजाने जुर्म से कभी सुलगता है तन,
अच्छे आदमी कहलाने से डरता है मन.....

रहे गुजर ज़िन्दगी की होती है, इक सच्चाई,
रह जाती आदर्शों की बस इसमें, इक परछाई.
टूटते है सारे वादें सच्चाई वाला प्रण.
अच्छे आदमी कहलाने से डरता है मन.....

हरेक जुर्मवार की अपनी है, इक रवानी,
सभी कुकृत्यों में छिपी उनकी, इक कहानी.
समझा लेते है "मैं" को समझ के इक बुरा स्वप्न,
अच्छे आदमी कहलाने से डरता है मन.....

सोचता हूँ आदर्शो का कल होगा नया, इक सवेरा,
वादों, नियमो, सच्चाई का बस, होगा इक बसेरा.
"कल" का "कल" न होने से हो जाता हूँ खिन्न,
अच्छे आदमी कहलाने से डरता है मन.....

------- "नीरज भैया" की आज्ञानुसार इक कोशिश

Thursday, July 16, 2009

आपकी सोच और आपकी ख़ुशी

मेरा मानना है, किसी भी व्यक्ति को खुश रहने के लिए किसी कारण या किसी वजह का होना जरूरी नहीं हैं. यह व्यक्ति बिशेष की अपनी मानसिक सोच पर निर्भर करता है. किसी भी कारण या बात को वह किस अंदाज में लेता है? उसकी सोच को दूरी क्या है? उस बात का कितना जल्द और कैसा प्रभाव उस पर होने वाला है ? .......? ......?. आदि...आदि.....

चलिए मैं कुछ आँखों देखा प्रसंग जिसका अनुभव मैंने मेरे बड़े भईया और मित्र के साथ सन-सेट पॉइंट, मुंबई में किया था और आज उसी दृश्य को आप सभी के साथ शेयर करता हूँ, और उससे जुड़े कुछ किन्तु और परन्तु भी शेयर करता हूँ...... और यह बताना चाहता हूँ, की जब आप आनंद से किसी चीज का अवलोकन कर रहे होते है तो उसका क्या निष्कर्ष होता है और जब आप उसी चीज का अवलोकन किन्तु-परन्तु से करते हैं तो उसका निष्कर्ष क्या हो सकता है?

पहला दृश्य : एक करीब ५० वर्षीय खाते पीते घर का व्यक्ति सूर्य से विमुख होकर कुर्सियों के सहारे , आधे लेटने की स्थिति में बैठा हुआ है और साथ ही साथ बिना रुके लगातार मकई के पकोडो और वहाँ पर बिक्री होने वाले व्यंजनों का अपने प्रियजनों के साथ स्वादन कर रहा है. उसे सूर्य की स्थिति से कोई लेना देना नहीं है. सूर्य आये या जाए उसे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. उसे तो केवल इस बात का ध्यान है कि उसके पकोडे आने में तो कोई विलंब तो नही हो रहा है या फिर समझ लीजिये कि पूर्ण मौज की स्थिति में है.

साधारण व्यक्ति का दृष्टिकोण : यह तो बड़ी ही हास्यपद स्थिति है भाई.... जब आप सन सेट पॉइंट पर आये हो तो, सूर्य को देखो, उससे प्राकृतिक सुन्दरता का आनंद लो, सूर्य द्वारा आच्छादित किरणों को तालाबो, पेडो और पहाडो पर देखो तब आपका सन सेट पॉइंट जाना सार्थक है, नहीं तो आप पकोडे तो घर पे ही खा सकते हो यहाँ आने का कष्ट करने की क्या आवश्यकता है?

असाधारण व्यक्ति का दृष्टिकोण : भाई, यह तो धर्म और मान्यताओं का अपमान है, और ये कृत्य पूर्ण रूप से दंडनीय है. आप में सूर्य देव के लिए श्रध्दा होनी चाहिए, चाहे आप किसी भी धर्म वाले क्यों न हो? आपके अन्दर धर्म की भावना होनी चाहिए.,एक तो आप सूर्य देव से विमुख हो , दुसरे जुठे मुँह लेकर आप सूर्य देव की अवहेलना कर रहे हो. यह पूर्ण रूप से दण्डनीय है और ऐसे व्यक्तियों के इन स्थलों पे आने पर रोक लगा देनी चाहिए आदि आदि ... ...

हम तीन मित्रो का नजरिया : भाई...! सब मौज है और जब आप खुश और टेंशन मुक्त है तो हम भी है.......

दूसरा दृश्य : एक धार्मिक गुरु जैसा व्यक्ति, माथे पर चन्दन , पैरो में मोजे और चप्पल एवं शाहरुख़ खान वाली चोटी के सहारे अपने व्यक्तित्व को अलग ढंग से हे आकर्षित करते हुए किसी परिवार के चार पांच सदस्यों को लगातार प्रवचन दे रहे थे. परिवार के सभी सदस्य बड़ी हे श्रद्धा के साथ उनका प्रवचन सुन रहे थे. ऐसा नहीं था के यहाँ पकोड़े नहीं आ रहे थे , परन्तु उनका सेवन बहुत ही सादगी पूर्ण रूप से हो रहा था.

साधारण व्यक्ति का दृष्टिकोण : भाई प्रवचन देने का यह उपयुक्त स्थल नहीं है, यदि आपको प्रवचन देना है तो मंदिर या मठो में जाकर दीजिये, यहाँ आने कि क्या ज़रुरत है? और इस वेश भूषा में तो ये मुझे पूर्ण रूप से ढोंगी लगता है और ये दृश्य पूर्ण रूप से एक ढोंगी का मायाजाल है एवं यहाँ सावधानी के आवश्यकता है.

असाधारण व्यक्ति का दृष्टिकोण : भाई आज ढोंग अपने चरमोत्कर्ष पर है, लोग - बाग़ अलग अलग वेशभूषा के सहारे लोगो को लूटते है. दर्शनीय स्थल पर इस ढंग का आचरण पूर्ण रूप से वर्जित कर देना चाहिए और समाज को भी इस तरह के ढोंग से आगाह करने की पूर्ण व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए, और रही बात धर्म के अपमान की, तो वह तो हो ही रहा है. क्या करे.....? अपना धार्मिक और सामाजिक संतुलन ही इस ढंग का है......

हम तीन मित्रो का नजरिया : भाई...! सब मौज है और जब आप खुश और टेंशन मुक्त है तो हम भी है.......

तीसरा दृश्य: कुछ कॉलेज गामी छात्र एवं छात्राएं पुरे मौज कि स्थिति में हैं और हँसी मजाक करते हुए सूर्य के सामने अलग अलग मुद्राओं में फोटो खींच और खिंचवा रहे है. वे कभी डूबते हुए सूर्य को हथेली पर, कभी सर के ऊपर और कभी न भूलने वाले अंदाज़ में कैद कर लेना चाह रहे है. मौज मस्ती का पूरा आलम है, पकोडे, चाट, डाब आदि का लगातार सेवन चल रहा है.-- कम शब्दों में कहिये तो पूर्ण मौज के स्थिति है.

साधारण व्यक्ति का दृष्टिकोण : भाई, ये उम्र ही ऐसी है और इस ढंग की बात के होने में कोई अचरज नहीं है. हमने भी हमारे समय में कुछ ऐसा ही किया है.

असाधारण व्यक्ति का दृष्टिकोण : भाई इनके लालन पालन में सबसे बड़ा दोष इनके माता पिता का है, बस पैसे दे देते है और चाहे बच्चे कुछ भी क्यों न करे..? इनसे उनका कोई लेना देना नहीं है. वे तो बस अपनी पार्टियों में मशगूल रहते हैं और सामाजिक प्रतिष्ठा में इनका होना भी जरूरी समझते है. जब कोई बात या अनहोनी हो जाय तो व्यवस्था को दोष देते है. ऐसा नहीं है कि इसमें सामाजिक व्यवस्था का दोष नहीं है, वह भी बिगड़ चुकी है. हमारे समय में ऐसा नहीं था......आदि आदि. पुलिस और व्यवस्थापक भी इस बात के लिए दोषी है, सरकार को भी ठोस कदम उठाना चाहिए. भाई दर्शनीय स्थल पर ओछापन का होने का क्या औचित्य है .......आदि आदि.

हम तीन मित्रो का नजरिया : भाई...! सब मौज और आनंद है और जब आप खुश और टेंशन मुक्त है तो हम भी है....... बहुते खुश है...........